उदयपुर में हैं प्रसिद्ध मूवी के नाम वाली इतनी खूबसूरत पहाड़ियाँ ⛰️⛰️ (बाहुबली हिल्स) - Yatrafiber

Latest

yatrafiber.com is a travel blog website for whom love to travel. The motive of this website is to promote tourism across India. Tourism industry is much affected industry from covid-19, so promoting domestic tourism specially Rajasthan state i decided to write blogs. Blogs on this website will be available from my own experience after visiting any place. Blogs will help in making your travel plans.

सोमवार, 29 दिसंबर 2025

उदयपुर में हैं प्रसिद्ध मूवी के नाम वाली इतनी खूबसूरत पहाड़ियाँ ⛰️⛰️ (बाहुबली हिल्स)

उदयपुर में हैं प्रसिद्ध मूवी के नाम वाली इतनी खूबसूरत पहाड़ियाँ ⛰️⛰️ (बाहुबली हिल्स)

 

 हैलो दोस्तों,

झीलों की नगरी उदयपुर की खूबसूरती ने इसे ना केवल देश में अपितु विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है। प्रतिवर्ष लाखों देशी-विदेशी पावणे यहाँ भ्रमण हेतु आते हैं। झीलों और महलों के अतिरिक्त यहाँ की पहाड़ियों की भी अपनी ही खासियत है। Yatrafiber के आज के ब्लॉग में हम उदयपुर स्थित ‘बाहुबली हिल्स’ के बारे में बात करेंगे।

उदयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन तथा उदयपुर के रोडवेज बस स्टैण्ड, उदयपोल से बाहुबली हिल्स लगभग 17 किलोमीटर दूर स्थित हैं। हवाई मार्ग से आने वाले पर्यटकों के लिए नजदीकी हवाईअड्डा डबोक(उदयपुर) स्थित महाराणा प्रताप हवाईअड्डा है, जो कि यहाँ से लगभग 34 किलोमीटर दूर स्थित है। यहाँ से निजी वाहन करके बाहुबली हिल्स जा सकते हैं। वैसे बस से भी यहाँ पहुँचा जा सकता है।

बड़ी झील के पास स्थित इन खूबसूरत पहाड़ियों को पहले बाड़ी पहाड़ियों के नाम से जाना जाता था, परन्तु बाहुबली फिल्म में ऐसी ही पहाड़ियों का दृश्य आ जाने के बाद ये पहाड़ियाँ बाहुबली हिल्स के नाम से मशहूर हो गईं।

शहर से दूर खुले शांत वातावरण में स्थित इन पहाड़ियों के आस-पास ज्यादा बसावट नहीं है। यहाँ वाहन पार्किंग के लिए मामूली शुल्क लिया जाता है। पहाड़ियों के ऊपर पैदल ही जाना होता है, जिसमें लगभग 15-20 मिनट का समय लगता है। टेढ़ी-मेढ़ी पगडंडी पर ट्रैकिंग करते हुए ऊपर पहुँचना बहुत मजेदार होता है, बस थोड़ी सावधानी रखना आवश्यक है ताकि फिसलकर गिरने या चोट लगने से बचा जा सके।

ट्रैकिंग करते हुए जब ऊपर पहुँचते हैं तो हरी-भरी पहाड़ियों और बड़ी झील का ऐसा मनमोहक नजारा दिखाई पड़ता है कि बस मन ठहर सा जाता है। मानसून यहाँ आने का सबसे उत्तम समय है, क्योंकि चारों ओर हरियाली की चादर ओढ़े पहाड़ियों के बीच फैली साफ-सुथरी बड़ी झील के विहंगम दृश्य को अनुभूत करते हुए आराम से बैठना भला किसे अच्छा नहीं लगेगा।

बड़ी झील उदयपुर की सबसे स्वच्छ झीलों में से एक है। इसमें व्यवसायिक गतिविधियाँ नहीं होती हैं। बड़ी झील मीठे पानी की कृत्रिम झील है, जिसका निर्माण महाराजा राजसिंह ने करवाया था। अकाल के समय उदयपुर निवासियों को इससे जल की आपूर्ति की जाती थी।



बाहुबली हिल्स से सूर्योदय तथा सूर्यास्त का बहुत ही शानदार दृश्य दिखाई देता है। सुकून से प्रकृति की गोद में वक्त बिताने के लिए बाहुबली हिल्स बहुत अच्छा स्थान है, क्योंकि यहाँ भीड़ का शोरगुल बिल्कुल भी नहीं है। उदयपुर आने वाले अधिकांश पर्यटकों को बाहुबली हिल्स की जानकारी नहीं होने के कारण यहाँ कम ही लोग पहुँच पाते हैं।


यहाँ आस-पास कोई बाजार या बड़ी दुकानें नहीं हैं। हाँ ऊपर चाय-नाश्ते की स्टॉल जरूर उपलब्ध है। वैसे अगर खाने-पीने का समान साथ में ही लाया जाए तो बेहतर होगा। कुछ लोग खाने-पीने के बाद बचे हुए समान, पॉलीथीन आदि को यहीं फेंक जाते हैं, जो कि बहुत ही गलत है। आज के समय में ऐसे मनोरम प्राकृतिक स्थल हमारे लिए कुदरत का वरदान हैं। इसलिए हमें इन्हें प्रदूषित करने की अपेक्षा सहेजने का प्रयास करना चाहिए।

बाहुबली हिल्स की कुदरती सुंदरता के बीच काफी लोग प्री-वेडिंग फोटोशूट, मॉडलिंग फोटोशूट तथा रील्स, वीडियो आदि बनाने के लिए पहुँचते रहते हैं। यहाँ एक छोटा सा देवस्थान भी स्थित है।

उदयपुर में विशुद्ध प्रकृति के बीच एकांत में वक्त गुजारना पसंद करने वाले लोगों के लिए बाहुबली हिल्स एक उपयुक्त स्थान है।

4 टिप्‍पणियां: